अघोषित विधुत कटौती के लिए राष्ट्रीय मोदी सेवा समिति संगठन के पदाधिकारियो ने दिया ज्ञापन,
बकानी 20 मई 2024 को राष्ट्रीय मोदी सेवा समिति संगठन संपूर्ण भारत के जिला संयोजक समाजसेवी श्याम कुशवाह द्वारा मुख्य कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। आम जनता अघोषित विधुत कटौती से परेशान हो चुकी हैं, दिन व रात में विधुत कटौती किये जाने से आम जनजीवन प्रभावित होता हैं। अभी भीषण गर्मी के चलते तापमान 44c चल रहा हैं। वहीं लाईट ना होने से आमजन को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी श्याम कुशवाह कुशवाह ने क्षेत्र में हो रही कटौती के बारे में बतलाया की भवानीमंडी व आस पास ग्रामीण क्षेत्रो में अघोषित विधुत कटौती की समस्या के लिए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विपिन उपाध्याय व प्रदेश मंत्री मदन सिंह परमार ने डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालूराम मेघवाल को भी लेटर दिया! अघोषित विधुत कटौती की समस्या से अवगत कराया व इस समस्या का जल्द जल्द से समाधान हो ताकि आमजन परेशान ना हो।