logo

पूरे देश में भाजपा हराओ संविधान बचाओ की लहर चल चुकी है

भाजपा संविधान और संघीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करना चाहती है–÷अमर

वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार

भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व काराकाट लोकसभा चुनाव प्रभारी अमर ने लोकसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए डिहरी चुनाव कार्यालय पहुंचकर हमारे वरिष्ठ पत्रकार वारिस अली को बताया कि पूरे देश मे भाजपा हराओ - सविंधान बचाओ लहर चल रही है। कारपोरेट लूट और साम्प्रदायिक नफरत और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनता लामबंद हो रही है यह चुनाव संविधान बचाने महंगाई बेरोजगारी को खत्म करने के लिए हो रहा है
उन्होंने कहा कि भाजपा के दस साल के शासन में महंगाई और बेरोजगारी में बेतहाशा बृद्धि हुई है। रोजगार के नाम पर "अगिनवीर भर्ती योजना ''के तहत नौजवानों के साथ क्रूर मजाक किया गया है। दस साल के अंदर देश भुखमरी सूचकांक में 11 वें स्थान पर पहुंच चुका है। कोरोना काल में दवा कम्पनी से करोड़ो रूपये चंदा लेकर कोविन शील्ड वैक्सीन की इजाजत देदी। जो आम देशवाशियों के साथ धोखा है। जिसको लेकर चर्चा है कि वैक्सीन के वजह से ज्यादा हार्ट अटैक की घटनाएं हो रही है। भाजपा देश मे सबसे बड़े भ्र्ष्टाचार पार्टी के रूप में सामने आई है।
देश के विपक्षि पार्टीयों को अस्थिर करने उन्हें बदनाम करने के लिए सीबीआई और ईडी के सहारे जेलों में बंद करवाकर दबाव बनाने का काम कर रही है , जो भाजपा के धमकी से उनके पार्टी में शामिल हो जाते है तो साफ सुथरा वाले हो जाते है।
भाजपा के दस साल के शासन में बड़े कारपोरेटों के पूंजी में बेशुमार बृद्धि हुई है। इन्ही कम्पनियों से भाजपा एलेक्ट्राल बॉन्ड के माध्यम से करोड़ों रुपये चंदा लेकर उसके बदले में देश के सार्वजनिक सम्पति को उनके हांथो बेंच दे रही है। भाजपा के जुमला नारों को समझ चुकी है इस बार चुनाव में सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि
इंडिया गठबंधन के समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार राजाराम सिंह 35 काराकाट लोकसभा से चुनाव मैदान में है।जिनका चुनाव चिन्ह: झंडे पर तीन तारा छाप है। उनके पक्ष में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। माले प्रत्याशी राजाराम सिंह देश केकीसँ आंदोलन के चर्चित नेता है। सोन नहर आधुनिकीकरण कदवन जलाशय डैम्प को लेकर 10 सालो से किसानों के आंदोलन करते रहे है। क्षेत्र के विकास के प्रति चिंतित रहने वाले शख्सियत है राजाराम सिंह के चुनावी सभा मे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 23 मई को 4बजे नगर भवन डिहरी, 24 मई को 1बजे नासरीगंज गांधी मैदान और 25 मई को गोराड़ी में 4बजे क्रीड़ा मैदान बुढ़वल मैं सभा करेंगे उपरोक्त कार्यक्रम में
राजद नेता बिश्वनाथ सिंह, रामबचन सिंह कार्यालय सचिव अजय पंडित, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम पासवान , आप के नेता नरेंद्र मौर्ज नगर सचिव राम किशुन सिंह सिकंदर शर्मा ,जमील अंसारी डिहरी विधान सभा प्रभारी अशोक सिंह आदि मौजूद थे।

12
131 views