logo

मुंगेर लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी कुमारी अनिता ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप,एक पार्टी विशेष के हाथो बिक चुकी है प्रशासन

मुंगेर: मुंगेर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार कुमारी अनिता मुंगेर पहुँची,इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता भी की।प्रेसवार्ता के दैरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए सबसे पहले मुंगेर लोकसभा सीट के समस्त जनता को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि इतनी परेशानी के बावजूद भी जनता ने हमे वोट किया।उसके लिए सभी को धन्यबाद।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जाति विशेष के द्वारा पिछड़ा,अति पिछड़ा,अल्पसंख्यक समाज और हमारे समर्थकों को वोट देने से वंचित किया गया,जो लोकतंत्र का हनन है।इतना ही नहीं हमारे ऊपर भी हमला किया गया।हमारे गाड़ी के शीशे तोड़े गए,लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही।

उन्होंने कहा कि या तो प्रशासन बिक चुकी है या फिर सत्ता के दबाव में आकर सही काम नहीं कर पाक रही है।चुनाव के दौरान खुल कर धांधली किया गया और प्रशासन मूक दर्शक बन तमाशा देखती रही।इसको लेकर 61 बूथों पर हुए धांधली को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।लखीसराय विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या-238,मानो रामपुर में एक जाति विशेष के द्वारा मेरे ऊपर हमला किया गया,मुझे जान से मारने की कोशिश की गई,इस दौरान मेरे सर,पैर में भी चोट आई है।जिसको लेकर मैंने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवा दी है।

0
1284 views