मुंगेर में सदर अस्पताल के दो डॉक्टर आपस मे भिड़े,मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने का
मुंगेर: सदर अस्पताल में बुधवार को पोस्टमार्टम रिर्पोट बनाने को लेकर दो चिकित्सक आपस में भिड़ गए।वहीं शिकायत के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर असीम कुमार को उत्पाद विभाग पुलिस ने बेलन बाजार से शराब के नशे में गिरफ्तार किया हैं।दरअसल, बीते दिनों एक शव के पोस्टमार्टम को लेकर बने मेडिकल बोर्ड में सदर अस्पताल के दो चिकित्सक डॉ रामप्रवेश और डॉ असीम थे शामिल थे।वहीं बुधवार को इसी मामले का पोस्टमार्टम रिर्पोट बनाने को लेकर दोनों चिकित्सक आपस में भिड़ गये।हलांकि अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दोनों चिकित्सकों को शांत कराया गया।बताया गया कि इस दौरान दोनों चिकित्सकों के बीच काफी कहासुनी भी हुई।घटना के बाद डॉ असीम सदर अस्पताल से निकल गए,लेकिन डॉ राम प्रवेश के द्वारा इस बात की सूचना सीएस सहित डीएम को कर दी गई।वहीं जिसके बाद उत्पाद विभाग द्वारा डॉ असीम को बेलन बाजार से शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया।जिसे उत्पाद विभाग पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया।सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि दोनों चिकित्सकों के बीच विवाद हुआ था।जो बाद में शांत हो गया।हलांकि डॉ असीम को पुलिस द्वारा शराब के नशे में जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।जिसका चिकित्सक द्वारा जांच किया गया,तो उसके शराब पीने पुष्टि हुई है।वहीं डॉ असीम ने बताया की उसे फंसाया गया है।तो दूसरे तरफ डॉ रामप्रवेश ने बताया की डॉ असीम उससे हॉट टॉक कर रहा था।जिसकी सूचना उन्होंने सीएस को कर दी।जिसपर सीएस ने इस बात की जानकारी डीएम को दी।जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं उत्पाद विभाग के एएसआई चंदन कुमार राय ने बताया की सूचना पर डॉ की गिरफ्तारी उसके घर बेलन बाजार से की गई है।ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट में उसकी मात्रा 182 दर्ज की गई है।