मुंगेर में वज्रपात का कहर: एक की मौत,पांच लोग गंभीर रूप से घायल
मुंगेर: जिले के हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बाद वज्रपात की घटना घटी।जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।वहीं जिले के गंगटा थाना क्षेत्र के दढियार गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी एवं वज्रपात की घटना घटी।जिसमें चंपाचक गांव स्थित मुखिया शारदा देवी के आवास के समीप नारियल के पेड़ पर वज्रपात की घटना हुई।
जिससे नारियल के पेड़ के समीप बने शेड में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आननफानन में इसकी सूचना टेटिया बम्बर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को दी गई।जहां से एंबुलेंस पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घायलों में विकेश कुमार (13),पिता बबलू कुमार,गौतम कुमार (32),पिता सुभाष चंद्र विद्यार्थी,आशीष कुमार (10), पिता धर्मेंद्र कुमार,देव कुमार (12),पिता रजनीश राज,आशीष कुमार पिता अश्वनी कुमार घायल हो गए।
सभी घायलों को मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने एंबुलेंस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया।चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया।फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर घंटा तना क्षेत्र के दढियार गांव के समीप मूंग की खेत पटवन कर लौट रहे किसान फंटूश यादव,पिता रुदो यादव वज्रपात की चपेट में आ गए,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं मुखिया प्रतिनिधि रामविलास यादव के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया।जहाँ चिकित्सक प्रदीप कुमार ने फंटूश कुमार को मृत घोषित कर दिया।
इधर फंटूश की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की चीज पुकार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।मृतक अपने पीछे मात्र एक पुत्री कुमकुम कुमारी एवं पत्नी को छोड़ गया है।