logo

एमएलसी प्रत्याशी अमित गुप्त ने किया मतदाताओं से सम्पर्क, वोट और समर्थन मांगा

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र से एमएलसी के निर्दलीय प्रत्याशी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्त ने नगर पंचायत शंकरगढ़ के केसरवानी धर्मशाला में आकर के सभी स्नातक छात्र एवं छात्राओं से अपने लिए वोट और सपोर्ट मांगा। इस बार एमएलसी के चुनाव मेंं सभी पार्टियों के प्रत्याशी खड़ेेेे हुए हैं।

इस बार स्नातक एमएलसी के चुनाव में टक्कर काफी कांटेदार होने वाली है जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार अमित गुप्त और सभी उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाा रहे हैं। आगामी एक दिसंबर 2020 को इस की वोटिंग होनी है।

अमित गुप्त ने सभी लोगों से  अपील की है  सभी लोग प्रथम वरीयता मत देकर उन्हें मजबूत बनाएं और अपनी आवाज़ उठाएं।

149
14745 views