logo

दिल्ली सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय, सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे शादी समारोह में

नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का संक्रमण फिर से खतरनाक रूप ले चुका है। बीते 24 घंटे में इस महामारी से संक्रमित 99 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान नवम्बर माह में हर घंटे चार लोग जान गंवा रहे हैं। कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अब शादी समारोह में इकट्ठे होने वाले लोगों की संख्या को लेकर मिली छूट को वापस ले लिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि शादी समारोह में दो सौ लोगों के एकत्र होने की दी गई इजाजत के आदेश को वापस ले लिया गया है। शादी समारोह में अब केवल 50 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति होगी। गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर पहले 50 से यह संख्या 200 तक बढ़ाई गई थी, जिसे अब फिर से वापस ले लिया गया है। 

इसके साथ ही दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी, जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की स्थिति में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की इजाजत मांगेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में फिलहाल इस वक्त बिस्तरों की पर्याप्त संख्या है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्लीवालों की मदद के लिए तुरंत 750 आईसीयू बेड का इंतजाम करवाने पर केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए अपनी कोशिशों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक लोग सावधानी नहीं बरतेंगे। मेरी अपील है कि महामारी के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग मास्क पहनें और महामारी से अपना और समाज का बचाव करें।

144
14738 views