logo

मृतक सीएसपी संचालक सुभाष मिश्र के घर पहुंचे पप्पू यादव ।

By-कृष्णा ठाकुर
मृतक सीएसपी संचालक सुभाष मिश्र के घर पहुंचे पप्पू यादव ।

बनमनखी अनुमंडल के रसाढ गांव के रसाढ बैंक के सीएसपी संचालक सुभाष कुमार मिश्रा को बनमनखी से रसाढ रोड में बीते कल अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था।पप्पू यादव उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कियें एवं साथ ही पूर्णियाँ आई जी से बात कर श्री पप्पू यादव जी ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द कर पकड़ स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए और वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के GM से बात कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने को कहा और वहीं श्री पप्पू यादव जी ने सरकार से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा मिले और श्री पप्पू यादव जी ने यह भी कहा कि मृतक के बेटे और बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए अपने स्तर से मदद करेंगे।

108
2514 views