logo

कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बकानी: 18 मई 2024 को राष्ट्रीय मोदी सेवा समिति संगठन के जिला संयोजक श्याम कुशवाह द्वारा तहसीलदार बकानी गजेन्द्र शर्मा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप दमकल वाहन की मांग उठाई। हालांकि दमकल वाहन की यह पहल समाज सेवी व जिला संयोजक श्याम कुशवाह द्वारा की गई। बकानी पंचायत समिति होने के कारण दमकल की सुविधाएं नगरपालिका के लिये मुहैया करवाई जाती हैं, समाजसेवी व जिला संयोजक श्याम कुशवाह ने बतलाया की बकानी में मई माह में तीन से चार घटनाये घटित हो चुकी। आग हर बार ओर बड़े रूप को धारण करते हुये लग रही हैं 9 मई को एक बर्तन के गोदाम में आग लगने से गनीमत रही की उस क्षेत्र में कोई बड़ा हादसा नही हुआ। 16 मई को पुखराज जैन के खेत मे भीषण आग लगने से बांस व अन्य पेड़ो को क्षति पहुंची, 17 मई को रावनबर्डी श्मशान में आग लगने से प्रशासन मोके पर पहुँचा, पिपली चोराहा के पास एक घर मे आग जनी हुई! साथ ही बकानी तहसील से जिला मुख्यालय की दूरी अधिक होने के कारण अग्निशमन यंत्र को बकानी तक आने में समय लगता हैं। व मार्ग में 30 गतिरोधक होने के कारण सभी वाहनों की गति कम होती हैं। कुशवाह ने बतलाते हुये कहा कि बकानी तहसील में 175 गांव होने से क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा है। क्षेत्र की जनता इस वाहन के लिये मांग कर रही हैं। दमकल के आ जाने से क्षेत्र में हादसों पर नियंत्रण किया जा सकेगा। दमकल वाहन आ जाने से क्षेत्र की प्रगति में एक सफलता और जुड़ जायेगी। क्षेत्र की जनता आगजनी से निजात पा सकती हैं। श्याम कुशवाह समाज हित के हर कार्य मे शामिल होते है, व अभी भी उन्होंने बकानी में खेत मे लगी आग के लिए स्वयं जाकर मालिक को सांत्वना दी, व अभी हाल ही में अपनी बिटिया के जन्मदिन पर बेजुबान पक्षियो के लिए उनके द्वारा परिन्डे बांधे गये!

9
4690 views