logo

स्कूलों के समय के बदलाव से बच्चें,अभिभावक और शिक्षक कि बढ़ी परेशानी

दरभंगा (तारडीह)ग्रीष्मवकाश के बाद गुरुवार से स्कूल का संचालन सुबह 6 बजे 1.30 बजे तक हो रही है।शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार 6 बजे से 12 बजे तक सम्मान्य बच्चों की पढ़ाई और 12 बजे से 1:30 बजे तक मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों के लिए कक्षाओं का संचालन हो रहा हैं। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालय के संचालन के समय में बदलाव होने से शिक्षक,छात्र के साथ अभिभावक कि भी परेशानी बढ़ गई हैं।शिक्षा विभाग आदेशानुसार 6 बजे शिक्षकों और बच्चों को स्कूल पहुंचना पर पड़ रहा हैं।लेकिन ग्रामीणों में 6 बजे स्कूल पहुंचना बच्चों और अभिभावकों के लिए परेशानी का सवब बन रही है।जिसके कारण शिक्षक और बच्चें समय से तैयार हो पा रहे हैं।बच्चे आंख मलते हुए और भूखे पेट स्कूल आ रहे हैं।समय में बदलाव के कारण स्कूलों में विद्यार्थी भी कम पहुंच रहे हैं,साथ ही बच्चे भी लेट से स्कूल पहुंच रहे हैं।लेट स्कूल पहुंचने के कारण शिक्षक भी परेशान हैं।अभिभावक रमनजी झा,संजय चौधरी,देवेन्द्र कामती,अजय कुमार सहित कई अन्य ने बताया कि चिलचिलाती धूप बच्चों के साथ शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।गर्म हवा के साथ चिलचिलाती धूप में घर वापस आने में बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।गर्म हवा के साथ चिलचिलाती धूप में बच्चे को लू लग सकता हैं।प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के बच्चों को माध्यह्न भोजन से खाना मिल जाता हैं,लेकिन उच्च विद्यालय के बच्चों को सुबह 6 बजे 1.30 बजे तक सत्तु के सहारे दिन गुजरना पड़ता है।शिक्षा विभाग कि नई गाइडलाइन के अनुसार बच्चों के साथ शिक्षक कि भी कम परेशानी नहीं हैं।

8
8472 views