खीरी में उज्जवल रमण के आगमन पर उमड़ा जन सैलाब
दक्षिणांचल के लोगों से रहा पारिवारिक और माटी का रिश्ता... कु. उज्जवल रमण सिंह
खीरी प्रयागराज
(जन संवाद के दौरान व्यापारियों और स्थानीय लोगों का उमड़ा जन सैलाब)
खीरी प्रयागराज
हमारे दक्षिणांचल में बहुत से नेता आए और चले गए परंतु यहां की स्थानीय और मूलभूत समस्याओं का किसी ने किसी भी प्रकार से ध्यान और निवारण नहीं किया। जिसके कारण बहुतायत संख्या में स्थानीय लोगों को आर्थिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने हेतु बाहर की ओर पलायन करना पड़ा। अतः एक बार फिर से हमें आप सब की सेवा करने का मौका मिला है जिसके लिए आप सभी मतदातागणों का आशीर्वाद अत्यंत आवश्यक है।हमारा समूचा दक्षिणांचल क्षेत्र सदैव से बाबूजी के लिए मजबूती से खड़ा रहा और जिताने का कार्य किया। उक्त बातें गठबंधन प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह द्वारा खीरी बाजार में व्यापारियों और स्थानीय लोगों से संवाद के दौरान कहीं। पूर्ववर्ती सरकार में खीरी में किसानों के हितों को देखते हुए विपणन केंद्र की स्थापना, व्यापारियों की सुविधा हेतु हाईमास्क लाइट की स्थापना, स्थानीय ग्रामवासियों की सुविधा पानी टंकी का निर्माण, बच्चों की उच्चतम शिक्षा हेतु जीआईसी कॉलेज की स्थापना, गरीब लोगों की खुशहाली हेतु लोहिया समग्र गांव में 400 आवास दिलाने का कार्य, साथ ही साथ संपूर्ण ग्राम सभा में विद्युतीकरण हेतु दर्जनों ट्रांसफार्मर लगवाने का कार्य कुंवर साहब द्वारा करवाया गया था तथा आप सबके बीच एक बार फिर से आप सबके आशीर्वाद हेतु आया हूं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सब का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों और स्थानीय लोगों का दोपहर के समय उमड़ा जन सैलाब देखकर गठबंधन प्रत्याशी कु.उज्जवल रमण सिंह एवं उनके साथ आए अन्य नेतागण गदगद हो उठे। देर शाम तक आसपास के क्षेत्र में जनसंवाद चर्चा का विषय बना रहा व्यापारियों द्वारा जगह-जगह जलपान एवं माल्यार्पण की व्यवस्था की गई थी ।उक्त मौके पर मुख्य रूप से सोमदत्त पटेल,पुष्पराज सिंह, लालबाबू सिंह,रवि सिंह,लवकुश कुमार,मुकेश कुशवाहा,राजेंद्र द्विवेदी,तेज बहादुर सिंह, सिब्बू सिंह,प्रकाश मिश्र,प्रमोद मिश्रा,बब्बू मिश्रा,
अनुज कुशवाहा,धनंजय सिंह,अशोक पांडे,सुरेश यादव,रमाकांत आदिवासी,बृजेश शुक्ला,शिवशंकर कुशवाहा,नारायण सिंह चौहान,संदीप चौरसिया,बाबा चौरसिया,सुभम केसरी,नवल चौरसिया, माशूक अहमद,विजय केसरी,नसीम अहमद,भागीरथी केसरी,रेखा देवी,श्री प्रधान,प्रमोद पयासी,बीके यादव,पुष्पराज यादव,बदोली प्रसाद,अनिल केसरी, रमेश द्विवेदी,गिरिजेश शुक्ला,जितेंद्र गौतम,सुनील केसरी,विनय कुशवाहा ,मनदीप सिंह,गुलफान खान,जगदीश मास्टर,लाल जी केसरी,चौधरी गुप्ता,बबलू गुप्ता धीरज केसरी,फकरे आलम,मोनू गुप्ता,भोला गुप्ता सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।