logo

अति दुखद सूचना कल चुनाव मैं बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के बसपा सेक्टर गनियापुर मैं पोलिंग बूथ पर शाम 5:00 बजे सेक्टर अध

अति दुखद सूचना
कल चुनाव मैं बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के बसपा सेक्टर गनियापुर मैं पोलिंग बूथ पर शाम 5:00 बजे सेक्टर अध्यक्ष रघुनंदन लाल पर भाजपा के लोगों ने शुक्ला परिवार से पोलिंग बूथ पर ही हमला किया हमले में रघुनंदन लाल बहुत ही गंभीर पूर्वक घायल हुए घायल रघुनंदन लाल को बिलग्राम सरकारी अस्पताल में लाया गया डॉक्टर ने रघुनंदन लाल को बिलग्राम से रेफर कर दिया लखनऊ के लिए आज सुबह 5:00 बजे रघुनंदन लाल की लखनऊ में ही मौत हो गई भाजपा की गुंडागर्दी और तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि अब इस तानाशाही सरकार में आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है आज रघुनंदन लाल की डेथ बॉडी का पोस्टमार्टम होगा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी अगर कोतवाली बिलग्राम या हरदोई से कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई

0
0 views