logo

तपीस से जन जीवन अस्त व्यस्त

अभी मई महीना बमुश्किल से आधा बीता है लेकिन सूर्यदेव की तपीस से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त है हर जगह बरिश की राह देखी जा रही है | अभी गरमी से राहत मिलने की उम्मीद नही के बराबर है जहाँ तापमान 45°c तक पहुँच रहा है जिससे गर्मी से सभी मनुष्य, जीवजन्तु व्याकुल है कही -कही पर पीने की पानी का संकट बना हुआ है | अमुमन गर्मी शुरु होते ही बारिश हो जाने थोडी राहत जरुर हो जाती है लेकिन इस बार बारिश न होने से और पारा चढने से त्राहि त्राहि मची हुई है | हीट बेव के वजह से लू लगने, डिहाइड्रेसन इत्यादि का खतरा ज्यादा बढ गया है | मौसम विभाग के अनुसार अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नही है |

0
433 views