logo

भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बांदा चित्रकूट लोकसभा की संभाली कमान * उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, रमेश अवस्थी, सुब्रत पाठक ने चित्रकूट में डाला डेरा।

बांदा/चित्रकूट। आपको बता दे की 20 मई को बांदा चित्रकूट लोकसभा के लिए मतदान होना है। सभी दल अपने प्रचार के अंतिम चरण में हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों ने लोकसभा क्षेत्र में डेरा जमा लिया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक देर शाम चित्रकूट पहुंचे और रात्रि प्रवास किया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी से मिलकर के सभी समीकरण सेट किए। बता दें कि चित्रकूट व मऊ के ब्राह्मण मौजूदा सांसद आरके पटेल से नाराज थे। जिनकी नाराजगी दूर करने के लिए बृजेश पाठक, रमेश अवस्थी, सुब्रत पाठक जैसे दिग्गज दो दिन से चित्रकूट में डेरा जमाए हुए हैं। वही बांदा में अकेले प्रकाश द्विवेदी चुनाव प्रचार में जी जान लगाए हुए हैं। आज बांदा में गृहमंत्री अमित शाह जनसभा करेंगे। और भाजपा के लिए हवा बनाएंगे। बांदा चित्रकूट लोकसभा में आज प्रचार का अंतिम दिन है। जिसके चलते सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी मानो अपनी हर एक सीट को अहम मानते हुए दिग्गजो सहित ताकत झोंक देता है। फिलहाल सभी दलों के लिए आज का दिन खास है। अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है!

रिपोर्ट – अभिलाष राम MVD India News

26
4544 views