logo

विश्व स्तरीय सूर्य साधना आज संतों के सानिध्य में हुई पूर्ण

मारवाड़ जंक्शन ( पाली)- पिछले 16 दीनो से चल रही सूर्य उपासना साध्वी निष्ठा प्रिया जी द्वारा गौ हत्या रोकने व गौ संरक्षण के लिए चल रही सूर्य साधना आज संतों के सानिध्य में पूर्ण हुई| जिसमें गौ भक्त संत श्री प्रकाश दास जी महाराज और भी कई संत वहां उपस्थित रहे | इस गौ भक्ति भजन संध्या व गौ सेवा के लिए कई हरिभक्त और श्रद्धालु उपस्तिथ रहे | आज की भक्ति संध्या मे कई श्रद्धालुओ ने संतो के प्रवचन व भजनो का आनंद लिया | और संत श्री प्रकाश दास जी महाराज ने गौ सेवा के लिए और गौ हत्या रोकने के लिए कठिन तप के लिए साध्वी निष्ठा प्रिया जी का आभार प्रकट करते हुए कहा जहाँ इतनी गर्मी मे युवा पीढ़ी बाहर तक नहि निकलती | आपने गौ माता के लिए कठिन तप किया | और भक्तो ने आगामी साल 2025 के लिए भी कई भक्तो ने अपनी - अपनी तरफ से किसिने कलश तो किसीने भोजन प्रसादी व जल सेवा टेन्ट आदि सभी सेवाओं के लिए अभी से पहल करली | आज की भक्ति यूट्यूब चैनल नंदनी फिलम्स पर लाइव दिखाई गई | (राकेश सोनेल )

34
5763 views