18 एवं 19 मई को इन वार्डों में नहीं होगी जलप्रदाय
18 एवं 19 मई को इन वार्डों में नहीं होगी जलप्रदायसारनी। जलावर्धन योजना के तहत बने ओवर हेड टैंक में तकनीकी खराबी के कारण 18 एवं 19 मई को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र.14, 15, 16, 18, 20 एवं 22 में जलप्रदाय नहीं हो पाएगा। नगर पालिका परिषद ने नागरिकों को हुई असुविधा के खेद व्यक्त किया है।