logo

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर नारायण स्कूल मैं पैरामेडिकल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर चिकित्सकों ने कहा
उच्च रक्तचाप साइलेंट किलर है !

वारिस अली

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एवं एलाइड साइंसेज द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम कराया गया।अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीने के लिए प्रेरित करें..! विषय पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता पीएमसीएच पटना के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार रहे ।डा देवेंद्र ने उच्च रक्तचाप को एक साइलेंट किलर बताते हुए कहा कि मौजूदा मॉडर्न दौर में खराब जीवन शैली, असुरक्षित खान-पान और शारीरिक गतिविधियों में कमी के चलते अधिकांश लोग उच्च रक्तचाप के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा विश्व के 54 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप के शिकार हैं जिनमें से 46 प्रतिशत लोग अपनी जांच कराते हैं तथा 26 प्रतिशत लोग ही नियमित जांच के बाद इसे संतुलित रखने में कामयाब हो पाते हैं ।आज के इस भाग दौड़ के जीवन में उच्च रक्तचाप के प्रति जागरूकता बढ़ाने ,रोकथाम, पता लगाने और नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है और समाज के लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है ।विश्वविद्यालय के देव मंगल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप, पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉक्टर यतिन्द्र मोहन सिंह, नारायण मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर विवेक सिंहा, निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ हृदय कुमार समेत विभिन्न लोगों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित पैरामेडिकल छात्रों को संबोधित करते हुए उच्च रक्तचाप के होने के कारण, उसकी रोकथाम एवं उपचार संबंधित जागरूकता पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया । अवसर पर पैरामेडिकल संस्थान के सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

0
0 views