सैनिक विहार में निकली भव्य कलश यात्रा, श्री मद्भागवत कथा शुरू
नमस्कार, आईमा मीडिया में आपका स्वागत है। मेरठ। ब्लाक ए, सैनिक विहार, कंकरखेड़ा में श्री मद् भागवत पुराण की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही वृन्दावन धाम से आए कथा वाचक आचार्य राधा चेतन स्वामी ने अपने श्री मुख ने श्रद्धालुओं को श्री मद् भागवत पुराण की कथा का रसपान कराया। सैनिक विहार में 22 मई तक कथा चलेगी।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पीत परिधान में सजी संवरी श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। उनके साथ ही बड़ी संख्या में पुरुष भी चल रहे थे, जोकि बारी बारी से सिर पर श्री मद् भागवत पुराण को रखकर चल रहे थे। कलश यात्रा में सबसे आगे कथावाचक आचार्य राधा चेतन स्वामी भजन गाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे चल रहे श्रद्धालु उनके साथ ही सुर में सुर मिला रहे थे। कलश यात्रा सैनिक विहार कॉलोनी की परिक्रमा कर कथास्थल पर पहुंची। तदुपरांत कथावाचक राधा चेतन स्वामी ने श्री मद् भागवत पुराण कथा के महात्म्य पर प्रकाश डाला।