logo

विश्व डेंगू दिवस मनाया गया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विश्व डेंगू दिवस पर महतपुर (जावरा) पंचायत में ग्रामीणों को साफ सफाई के लक्ष्य बताएं

विश्व डेंगू दिवस मनाया गया

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विश्व डेंगू दिवस पर महतपुर (जावरा) पंचायत में ग्रामीणों को साफ सफाई के लक्ष्य बताएं

संवाददाता:- अलकेश धुर्वे



दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत महतपुर (जावरा) में स्वास्थ्य विभाग लगातार ग्रामीणों को साफ सफाई की हिदायत देते नजर आती है वही आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर जमा हुआ पानी एवं गंदगी की साफ सफाई करने की ग्रामीणों को सलाह दी जिसमें ग्राम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बीमारी से बचने के लिए गांव में गंदा पानी या अपने घर के आस पड़ोस में पानी जमा ना होने दे जिससे आप लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़े इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव का भ्रमण किया गया जिसमें

CHO कल्पना कमरे एन एम संगीता नागले आशा कार्यकर्ता सरोज ऊईके आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता काकोडिया सहायक सचिव रमेश काकोड़िया एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे

9
468 views