logo

सब भैया बहिनी कै राम - राम से जनसभा को संबोधित कर मोदी ने भरा उत्साह

बाराबंकी।
लोकसभा चुनावों को लेकर इस समय प्रचार - प्रसार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज बाराबंकी में विशाल जनसभा को नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया जिसमें अपार जन सैलाब उपस्थित रहा। लोगो की भीड़ बता रही थी मोदी को इस बार और अधिक जिम्मेदारी देनी है। योगी आदित्यनाथ ने मोदी को त्रिशूल भेट कर स्वागत किया। प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य प्रियंका सिंह रावत ने अपनी टीम के साथ नरेंद्र मोदी को 401 कमल के फूलों की माला पहनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकिया अंदाज में कहा सब भैया बहिनी कै राम - राम आप सभी जन सुबह से हमारा इंतजार कर रहे है हम आप सबै के कर्जा मा डूब गएन। मोदी ने कहा 4 जून दूर नहीं है और मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। नई सरकार में गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई नए फैसले लेने है। बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगो से कहा मैं आप सभी से आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं देश हित में और विकास में मैं पूरी निष्ठा और मेहनत कर देश को मजबूत बनाने का कार्य करूंगा। भाजपा के सांसद ही अधिक योजनाएं लायेंगे और देश का विकास करेंगे। बाकियों से उम्मीद क्या करना। कांग्रेस के लोगों ने विकास पुरुष बेनी प्रसाद वर्मा को हमेशा ही अपमानित करने का कार्य किया है । मोदी ने कहा की बुल्डोजर कहा चलाना है इसका ट्यूशन योगी से ले ले ।
जनसभा के दौरान प्रमुख रूप से राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ,अनुप्रिया पटेल, शरद अवस्थी, साकेंद्र प्रताप, बैजनाथ रावत,दिनेश रावत आदि मंत्री विधायक मौजूद रहे।

1
9651 views