logo

संत भूरा भगत महाराज जी की पूजन कर मनाई गई जयंती एवं 19 तारीख को शोभायात्रा की बैठक की गई*

*संत भूरा भगत महाराज जी की पूजन कर मनाई गई जयंती एवं 19 तारीख को शोभायात्रा की बैठक की गई*

लोकेशन नर्मदापुरम बनखेड़ी

रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल

नर्मदापुरम बनखेड़ी ब्लाक के कतिया समाज द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी संत सिरोमणी भूरा भगत महाराज जी की जयंती पूजन कर मनाई गई एवं 19 तारीख को शोभायात्रा निकालने को लेकर नीलकंठ हनुमान मंदिर में बैठक की जिसमें समाज के लोगो ने संत सिरोमणी भूरा भगत महाराज जी की शोभायात्रा को लेकर बैठक रखी गई थी साथ संत सिरोमणी भूरा भगत महाराज जी की पूजन की गई संत सिरोमणी भूरा भगत महाराज जी की शोभायात्रा रविवार को शाम 4 बजे से निकाली जाएगी जो की स्टेशन रोड़ हनुमान मंदिर से लेकर राम-जानकी मंदिर में श्री राम जी एवं माता जानकी जी की पूजन कर फिर वहा से शोभायात्रा नीलकंठ हनुमान मंदिर नदी मोहल्ला पर समापन क्या जाएगा

15
2239 views