ज़िला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में बेसहारा गौवंश का रखवाला कौन ??
हिमाचल प्रदेश के ज़िला बिलासपुर में बेसहारा गौवंश की सुध लेने वाला कोई भी नहीं ना ही कोई राजनेता , ना ही प्रशासन आये दिन कोई ना कोई सड़क हादसा होता है जिसमें या तो गौवंश घायल होता है या मरता है या कोई राजगीर शिकार बनता है ।
पिछले दो वर्षों में छै लोगों की मृत्यु इस कारण हुई ।जानकारी के अनुसार कुछ संगठनों ने प्रशासन तथा मंत्री पशुपालन व गौ आयोग को ज़मीन उपलब्ध करवाने के लिए लिखा पर कोई कार्यवाही ना हुई सब पल्ला झाड़ते नज़र आये ।
इन गौवंशों का क्या क़सूर कैसे इनको न्याय मिलेगा किस अधिकारी को लिखें ,किस मंत्री के पास गुहार लगायें ।बहुत ही दयनीय स्थिति में हैं गौवंश क्या कोई इनकी सुध लेगा ?