अध्यात्मिक कार्यक्रम से ही समाज में सुख शांति समृद्धि व अनुशासन संभव है -विजय बंजारे
बरोंडाबाजार में गुरु घासीदास बाबा जी के जीवन चरित्र व सतनाम संदेश के प्रचार-प्रसार व आत्मसात के लिए तीन दिवसीय सतनाम सतग्रंथ समारोह के शुभारंभ के अवसर पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष विजय बंजारे अतिथि के रुप में शामिल हुए। और दीप प्रज्ज्वलित कर आरती मंगल किया। अपने उद्बोधन में श्री विजय बंजारे ने कहा समाज में सामाजिक पदाधिकारियों के कार्यों के साथ ही सबसे बड़ा समाज सुधार का कार्य ऐसे अध्यात्मिक आयोजन से हो रही है। राजनीतिक शक्ति से बड़ा सामाजिक ताकत है इसलिए राजनीति करने वाले लोग राजनीति करें परंतु समाज को अपने समर्थन में लें उनके दुख सुख में मदद करें। समाज के ताकत की बदौलत ही समाज राजनीतिक लोगों की प्रभाव बढ़ती है। समाज की नैतिक कर्तव्य है जो राजनीतिक आदमी समाज की मदद करता है उसे आगे सहयोग करना चाहिए। गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में नाच गम्मत के बजाय ऐसे ही प्रवचन व सत्संग कार्यक्रम रखा जाना चाहिए। ग्राम बरोंडाबाजार के समाजजनों को सतग्रंथ कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दिया।