सुप्रीम कोर्ट के साथ गोपालगंज में भी लगेगी विशेष लोक अदालत, लंबित मामलों का होगा निपटारा
इस बार सुप्रीम कोर्ट में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत के जरिए कोई भी, जिसका सुप्रीम कोर्ट में केस लंबित है, वो अपने मामले का नि:शुल्क निपटारा करा सकते हैं। इसको लेकर गोपालगंज के जिला जज राकेश मालवीय ने जिले वासियों से विशेष अपील की है। गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के जिला जज राकेश मालवीय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। इस आदेश के तहत आगामी 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक सुप्रीम कोर्ट में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले को दोनों पक्षों की ओर से नि:शुल्क सुलह समझौता के तहत निपटारा किया जा सकता है।
गोपालगंज के जिला जज ने लोक अदालत के बारे में जानकारी दी:-