logo

चलती गाङी के स्टेयरिंग पर कुदा पालतू कुत्ता प्रधान समेत तीन लोग घायल

गाङी के स्टेयरिंग पर कुदा पालतू कुत्ता अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिरा वाहन प्रधान समेत तीन घायल।
महराजगंज के निचलौल थाना के चौक निचलौल मार्ग बाली ग्रामसभा के पास एक निजी वाहन मे पीछे बैठे पालतु कुत्ता स्टेयरिंग पर कुद गया,जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे मे चला गया।
दुर्घटना मे महिला ग्राम प्रधान समेत तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सोनाली थाना क्षेत्र के ग्राम श्याम घाट कि प्रधान किस्मत देवी अपने निजी वाहन से अपने लङके आकाश के साथ महराजगंज रिश्तेदारी मे जा रही थी।
घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया जहा उनका उपचार चल रहा है।

50
964 views