logo

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी से मिलकर ग्राम #ओडवाडा के विषय को पूरा ब्रीफ करके बताया और संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी से मिलकर ग्राम #ओडवाडा के विषय को पूरा ब्रीफ करके बताया और संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने तुरंत इस विषय को लेकर अधिकारियों से बात की और ओडवाड़ा ग्रामवासियों को बेघर कर रहे प्रशासन को ओडवाड़ा गांव को उजड़ने से रुकवाया गया।
आगे हमारा प्रयास रहेगा कि ओडवाडा ग्रामवासियों से मिलकर एवम् उन्हें साथ लेकर न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़कर ओडवाडा ग्रामवासियों के हित में फैसला लाने का प्रयास रहेगा, इस मामले को लेकर मैं 2021 से ओडवाड़ा गांव के हित में प्रयास किए और गांव को उजड़ने से रुकवाया भी था एवम् ओडवाड़ा ग्रामवासियों के हर सुख-दुःख में साथ हु तथा आज प्रशासन द्वारा ओडवाडा में महिलाओं-बुजर्गो के साथ बर्बरता एवम् अमानवीय व्यवहार किया है उसकी सकारात्मक कार्यवाही करवाई जाएगी।
Bhajanlal Sharma ji
CMO Rajasthan

1
472 views