ट्रांस (एलजीबीटी) इंडिया गॉट टैलेंट शो एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट 18 जून को
-मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में किया कांटेस्ट के पोस्टर का विमोचन
जयपुर, 16 मई। श्री हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान के द्वारा एवं खनक चित्रा एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में ट्रांस (एलजीबीटी) इंडिया गॉट टैलेंट शो एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन 18 जून 2024 को होने जा रहा है। कांटेेस्ट के पोस्टर का अनावरण बुधवार को मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में किया गया।
श्री हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान के अध्यक्ष ऋषि अजयदास ने बताया कि देश में पहली बार ट्रांस (एलजीबीटी) इंडिया गॉट टैलेंट शो एंड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन गुलाबी नगर में होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य तृतीय लिंग के लोगों में छिपीे कला एवं संस्कृति को मंच पर लाकर उन्हें उचित अवसर प्रदान करना है। इस आयोजन में देश के सभी प्रदेशों के प्रतिभागी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। पोस्टर विमोचन केे अवसर पर श्री हरी वैश्विक वैष्णव संस्थान के अध्यक्ष ऋषि अजयदास सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।