logo

मदरसे में ब्लास्ट, मौलाना की मौत*

*मदरसे में ब्लास्ट, मौलाना की मौत*

बिहार में छपरा के मोतिराज मदरसा में बुधवार शाम अचानक ब्लास्ट हो गया। मदरसे के पीछे से गेंद जैसा कुछ सामान रखा था, जिसे एक बच्चा उठाकर ले गया। मौलाना को बम होने का शक हुआ तो वह उसे लेकर फेंकने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इलाज के दौरान मौलाना की मौत हो गई।

6
7642 views