logo

मुफ्त बिजली - बीजद के दावे का सच क्या होगा

बिजद (BJD) ने अपने चुनावी वादों मे जुलाई 2024 से मुफ्त बिज़ली का डंका तो बजा दिया है लेकिन प्रत्येक क्षेत्र में स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि यह मुफ्त बिजली की योजना किस वर्ग के लोगों के लिए प्रभावी होगा।
कंही गरीबी का मुखौटा पहने हुए केवल उन लोगों के लिए तो नहीं जो डेढ लाख के बुलेट मे बैठकर राशन कार्ड से राशन लेने जाते हैं, उन लोगों के लिए तो नहीं जो हूकिंग द्वारा बिज़ली खिंच कर हीटर से खाना पकाते है, कंही उन लोगों के लिए तो नहीं जिनके अलवेसटर के घरों में हुकिंग द्वारा लिये गये बिजली से AC, कूलर चलाये जा रहे हैं।
यदि ऐसा है तब यह ओड़िशा के एक बहु वर्ग के साथ एक और धोखा होगा।
और
यदि 50 या 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने के बाद 100 के उपरान्त वाले यूनिट की कीमत चुपके से बढ़ा दी जा रही है तब भी यह सभी ओडिशा वासियों के साथ फरेब होगा।
आगे देखना यह है कि उपरोक्त सभी बातों से बीजद स्वयं को किस प्रकार से निशंकलंक रखती है।

94
18836 views