Nafed के चुनाव में सांसद मोहन कुंडारीया बिनहरीफ विजेता चुने गये।
वैसे तो नाफेड का चुनाव कल तक काफी चर्चा में था , भाजपा के ही 5 प्रत्याशी चुनावी मेंदान मे खडे रहे थे और जीत के लीये जमकर महेनत कर रहे थे।परंतु दिल्ही से आये आदेश के चलते भाजपा के अन्य चिर प्रत्याशीओने अपना चुनावी फोर्म वापस खींचते हुए सांसद मोहन कुंडारीयाजी यह चुनाव में बिनहरीफ विजेता घोषित कीये गये है।