logo

भाई दूज के मौके पर चक्का जाम

कैराना (शामली, उप्र)। लालूखेड़ी में भैयादूज के मौके पर वाहनों का लम्बा जाम देखने को मिला। आज भइया दूज का पावन पर्व है। इस मौके पर लोग अपनी बहनों से टीका करवाने के लिए उसकी ससुराल जाते हैं।

कोरोना महामारी को देखते हुए लोग बसों आदि से दूर रहकर निजी चौपहिया अथवा दुपहिया वाहनों पर सफर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से सड़कों पर इन गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है। त्योहार के मौके पर बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही के कारण लम्बा जाम लग गया। 

271
17189 views