logo

बदमाशों ने मास्क चेकिंग के नाम पर वृद्ध को ठगा

 मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)। अज्ञात बदमाशों ने मास्क चेकिंग के नाम पर एक बुजुर्ग से पांच सौ रुपये वसूल लिये और फरार हो गए।

थाना भोगांव के निकटवर्ती गांव  सुलखनपुर के निवासी लालता प्रसाद पुत्र सुखलाल कल मूली का बीज लेने के लिए अपनी साइकिल से बाजार में गए थे। बाजार से घर लौटते समय नेशनल डिग्री कॉलेज भोगांव के समीप गिहार कॉलोनी के निकट अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को कोरोना का कंट्रोल अधिकारी बताते हुए उनको रोका और कहा कि, 'तुम्हारे पास मास्क नहीं है, तुम्हें 501 चालान कटवाना होगा।'

 इस पर वृद्ध ने कहा कि, 'मेरे पास गमछा है', फिर भी उन्होंने कुछ नहीं माना और उन्हें गाली गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि, 'मैं तुम्हें जेल भेज दूंगा नहीं तो 501 रुपये की पर्ची कटवाओ।' बेचारे वृद्ध ने डर के मारे 500 रुपये दे दिए। और यह बात जब उन्होंने घर लौटकर अपने लड़के आकाश को बताई तो उसने तुरंत आसपास के लोगों से पता से पता किया तो पता चला के यहां न कोई अधिकारी था न  कोई चेकिंग चल रही थी।

150
14695 views