logo

सतनामी समाज हर कार्य के लिए तत्पर है (दिनेश बंजारे)

सतनामी समाज के साथ घटित तीन अलग-अलग घटनाओं पर पुलिसिया भेद-भाव के खिलाफ
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक महासमुंद से आज मुलाकात कर पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए महेश घृतलहरे सेवाती के जघन्य हत्याकांड पर पांचवें आरोपी के नाम एफआईआर में दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग किया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करने की निर्देश एसडीओपी बागबाहरा को दिया है। वहीं आदित्य हास्पिल में हुई खोलबाहरिन कुर्रे की मौत पर दर्ज एफआईआर में चालान नहीं करने व पीएम की सम्पूर्ण रिपोर्ट पुलिस द्वारा उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत किया गया। साथ अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में नीलम टंडन सुसाइड मामले में खुलासा नहीं करने से नाराजगी व्यक्त किया गया।जिस पर शीघ्र ही रिपोर्ट की खुलासे करने की आश्वासन दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से स्पष्ट किया है कि दोषियों के ऊपर संवैधानिक कार्यवाही नहीं होने पर समाज आंदोलन करने बाध्य होगा।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।आज एसपी साहब पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रही थी और रात्रि तक नहीं मिलने की बात पुलिस वाले बता रहे थे लेकिन समाज के शक्ति के आगे एसपी बैठक छोड़कर मिलने आए।

242
6170 views