logo

ब्रेकिंग न्यूज केथवाडा पहाड़ी44 परवेज पुत्र इरफान खान ने अंडर 19 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल व ट्रॉफी जीत कर किया मेवात का रोशन।

ब्रेकिंग न्यूज केथवाडा पहाड़ी44
परवेज पुत्र इरफान खान ने अंडर 19 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल व ट्रॉफी जीत कर किया मेवात का रोशन।
पहाड़ी तहसील के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी परवेज पुत्र इरफान खान ने अंडर-19 नेशनल बास्केटबॉल की टीम में खेल कर किया अपने क्षेत्र का नाम रोशन
अंडर-19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में पूरी टीम के साथ जीती नेशनल चैंपियनशिप ट्रॉफी व गोल्ड मेडल
अंडर-19 नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम में खेले थे परवेज
ट्रॉफी का फाइनल मैच राजस्थान और चंडीगढ़ के बीच हुआ जिसमें राजस्थान ने चंडीगढ़ को 106_49 प्वाइंटों से हरा कर जीत अपने नाम की
मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था राजस्थान और चंडीगढ़ का फाइनल मैच।
बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीतने की खुशी में राशिद खान और वारिश राजस्थान पुलिस सहित परिवार व ग्रामीणों ने उसके पिता इरफान खान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को फोन पर दी बधाई।

4
7154 views