logo

*बैंक के अभाव में क्षेत्र की जनता परेशान*

सिद्धार्थनगर / ब्लॉक मुख्यालय इटवा अंतर्गत शुक्ला चौराहा, संग्रामपुर के लगभग 7 किमी की परिधि में दर्जनों गांव में लाखों की आबादी निवास करती है किंतु इनकी वित्तीय सुविधा के लिए आस-पास कोई बैंक न होने से घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है। यहां की बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है। कृषि सम्बंधित लेन-देन में भी किसानों को बहुत दिक्कत होती है। साथ ही साथ अगल-बगल के ग्रामीण बड़ी संख्या में महानगरों में रोजगार करते हैं किंतु स्थानीय स्तर पर कोई बैंक न होने के कारण उनके एवं उनके परिवारजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोग शुक्ला चौराहा , संग्रामपुर में बैंक की नई शाखा खोलने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। एक बार फिर अलग-बगल के गांव सिसवां बुजुर्ग, पकरैला, रसूलपुर, गौरा आदि दर्जनों गांव आलोक शुक्ला, शमसुद्दीन, राम संवारे, बेचन, जंगी आदि के स्थानीय लोगों ने बैंक की नई शाखा जल्द खोले जाने की मांग की है।

0
0 views