logo

दहेज हत्या में बांछित तीन अभियुक्तगण को थाना गोविन्दनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*


*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा* द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा* के निर्देशन एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी डींग गेट द्वारा मय हमराही पुलिस टीम के साथ दहेज हत्या के अभियोग मु0अ0सं0 165/2024 धारा 498ए/304बी/201 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनयिम में नामजद अभियुक्तगण 1. प्रमोद (पति) पुत्र वेद प्रकाश नि0 गली चौबदारान मण्डी रामदास थाना गोविन्दनगर मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष 2.वेदप्रकाश (ससुर) पुत्र स्व0 रामबाबू नि0 गली चौबदारान मण्डी रामदास थाना गोविन्दनगर मथुरा उम्र करीब 59 वर्ष 3.श्रीमती गुड्डी (सास) देवी पत्नी वेदप्रकाश नि0 चौबदारान मण्डी रामदास थाना गोविन्दनगर मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष को उनके घर से गिरफ्तार कर विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के नाम पता व सम्बन्धित अभियोग:-*
1.प्रमोद (पति) पुत्र वेद प्रकाश उम्र करीब 25 वर्ष
2.वेदप्रकाश (ससुर) पुत्र स्व0 रामबाबू उम्र करीब 59 वर्ष ।
3.श्रीमती गुड्डी (सास) देवी पत्नी वेदप्रकाश समस्त निवासीगण गली चोबदारान, मण्डी रामदास थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
मु0अ0सं0 165/2024 धारा 498ए/304बी/201 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक:-*
मकान प्रतिवादीगण गली चौबदारान बिरला मंदिर थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा, दिनांक 14.05.2024 ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों के नाम:–*
1.प्र0नि0 देवपाल सिंह पुण्डीर थाना गोविन्दनगर, मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री चमन कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी डींग गेट) थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
3.म0उ0नि0 तमन्ना सिंधू थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
4.है0का0 1606 रामेश्वर दयाल थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
5.है0का0 22 मुकेश कुमार थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।

508
19609 views