logo

कौशांबी लोकसभा प्रत्यासी गांव गांव जाकर कर रहे नुक्कड़ सभा

20 मई को होने वाले 5वे चरण के मतदान के लिए कौशांबी जनपद में जोर सोर से सभी प्रत्यासी नुक्कड़ सभा कर रहे और जनता से मिल रहे है ।
कौशांबी में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने है।
जनता से बात करने से पता चलता है कि बीजेपी और सपा के बीच ही कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा ।
सभी प्रत्यासी वादे कर रहे है की जीतने के ये करेगें वो करेंगे जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है।
जनता किसको चुनती है ये 4 जून को मालुम हो जाएगा। धन्यवाद
न्यूज- अभिषेक श्रीवास्तव कौशांबी उत्तर प्रदेश भारत

150
3574 views