NH 107 बेला नौबाद में भीषण दुर्घटना मौके पर दों की मौत।
आज खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड में सुबह 4:00 बेला नाबाद के शिव मंदिर के पास एक ट्रक और पिकअप में भी सुंदर घटना हुई जिसमें मौके पर दोनों की मौत हो गई और यह दुर्घटना प्रशासन की लापरवाही से हुई क्योंकि रोड पर दोनों साइड से मक्के की फसल को रखा जाता है ग्रामीणों के द्वारा जिससे गाड़ी को दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है इसलिए प्रशासन को थोड़ी सी मुस्तफाई दिखानी पड़ेगी तब जाकर यह सब छुट्टी-वोटी कर्म से बड़ी-बड़ी दुर्घटना होती जा रही है जब बेहद दुखद है