logo

बदहाल हालत में ग्राम पंचायत बावन सराय के गांव औरंगजेब पुर। शहाली टंकी का कार्य



बिजनौर

वर्ष 2021 से शुरू हुआ कार्य लेकिन पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है बार सूचित करने के बाद भी हालत पर कोई सुधार नहीं कार्य शुरू नहीं किया गया केवल सरकार को दिखाया गया है की काम चल रहा है गांव औरंगजेब पुर शाहाली में पानी की टंकी का काम शुरू हुआ लेकिन आज तक दिखाई नही दिया हालत इतनी खराब है कि दीवार गिर गई दीवार का रंग उतर गया मैदान के बीच में गड्ढा बना कर छोड़ दिया गया है उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है गांव का कोई बच्चा गिर सकता है आवारा पशु उस गड्ढे में गिर सकते हैं अगर कोई कार्यवाही ना शुरू की गई तो कोई दुखद घटना हो सकती है

10
10089 views