logo

अज्ञात शव व बाइक मिलने की सनसनी वारदात

कौंधियारा: नौगवां गाँव समीप टेल के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात शव और बाइक

प्रयागराज कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा नौगवां गांव के समीप में टेल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बगल में उसकी बाइक पड़ी मिली है। सुबह शौच क्रिया को निकले लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।मृतक युवक का नाम और पता अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

174
13161 views