logo

सिठौली गांव में भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा

गुन्नौर (पन्ना, मप्र)। बजरंगदल के तत्वावधान में शनिवार को दीपावली के पावन अवसर पर प्रखंड सलेहा अंतर्गत आने वाले ग्राम-सिठोली में भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई।

 इस अवसर पर श्री हनुमान मंदिर (पतरिया धाम )में दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान  के श्री चरणों की वंदना की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ जन एवं माताओं -बहनों एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 

153
27633 views