चिचोली ब्लॉक के छोटू से ग्राम हरदू का बेटा बना डाक्टर
चिचोली ब्लॉक के छोटू से ग्राम हरदू का बेटा बना डाक्टर गांव पहुचने पर ग्रामीणो ने ढौल ढमाको से किया जोरदार स्वागत सत्कार
चिचोली विकासखंड के छोटे से ग्राम हरदू के किसान रामेश्वर उइके के बेटे विवेक उइके ने सागर युनिवर्सिटी से एमबीबीएस डाक्टर की डिग्री हासिल कर ली जिसके अपने छोटे से गांव हरदू आने पर ग्रामीण वासीयो ने डाक्टर विवेक उइके का फूलो की वर्षा कर माला पहनाकर ढौल ढमाको के साथ जोरदार स्वागत सत्कार किया है गांव के चौराह पर आदिवासी परम्परागत नृत्य सांस्कृतिक गीतो बांसुरी के साथ नाचते गाते डाक्टर विवेक उइके को कूलदेवी माता झूले वाली के दरबार मे परम्परागत पूजा अर्चना की पश्चात ग्रामीणो ने डाक्टर के परिजनो का स्वागत सत्कार किया और भोज भंडारा प्रसादी वितरण की गई ग्राम के सरपंच प्रदुम उइके जनपद सदस्य सपना इवने ने कहा कि छोटे से गांव के किसान का बेटा डाक्टर बना है जिसने हमारे गांव हरदू का नाम रोशन कर दिया है मात-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा मेरा बेटा अब डाक्टर बनकर गरीबो की सेवा करेगा बहुत खुश आज हुआ हू डाक्टर विवेक उइके प्रारंभिक पढाई हरदू चिचोली बैतूल पटटन से हुई पश्चात भोपाल सागर यूनिवर्सिटी से डिग्री से एमबीबीएस डॉक्टर परिक्षा मे सफल हो गया जिसके बाद ग्रह ग्राम हरदू पहूंचा डाक्टर बनने मे गांव के तथा कोचिन के शिक्षक परिजनो इस्ट मित्रो का भरपूर सहयोग रहा इसमे पुर्व सरपंच कैलाश उइके रूखमणी बाई दिलीप इवने ओमप्रकाश अतुलकर दरियाव सिंह मर्सकोले राधा-कृष्ण उइके राजकुमार उइके डी एस धुर्वे बहादुर सिंह एस एल धुर्वे कली राम इवने एस एल मर्सकोले किरण इवने सहित ग्रामीण जनो का सहयोग रहा