logo

लोक तंत्र के महा पर्व का चौथा चरण में पलामू लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता 13 मई 2024 को करेंगे मतदान--डॉ सुदर्शन मेहता

राष्ट्रीय समानता दल जिंदाबाद, जिंदाबाद जिंदाबाद। पलामू लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र सहित भारत के सभी मतदाता जिंदाबाद, जिंदाबाद जिंदाबाद।। जय समानता जय हो मतदाता।
ब्रजेश कुमार तूरी का चुनाव चिन्ह कैंची छाप, कैची छाप पर बटन दबाना है और भारी मतों से विजयी बनाना है। ब्रजेश कुमार तुरी, इक्षा करेंगे सबकी पूरी।। 5000/- प्रति माह मतदाता पेंशन पाने के लिए कैंची छाप पर बटन दबाना है और ब्रजेश कुमार तूरी को दिल्ली के सिंहासन पर बैठाना है। मतदाता पेंशन लागू करो वर्ना कुर्सी खाली करो। एक समान अनिवार्य शिक्षा नीति लागू करो वर्ना कुर्सी खाली करो।।

55
3837 views
1 comment  
  • Sudarshan Mehta

    मतदाता पेंशन के मुददे पर इसको इतना काफी संख्या में like व share करें की राज्य एवं केंद्र की कोई भी सरकार इसे लागू करने को मजबूर हो जाएं। जय हो।