logo

असामाजिक तत्वों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास, फूंक दिया ढाबा

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा  मेदनीगंज चौराहा पर माँ शीतला मन्दिर के पास स्थित तैयब ढाबा को अराजक तत्वों द्वारा छोटी दिवाली की रात को आग के हवाले कर दिया गया।

ढाबे में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ढाबा संचालक का कहना है कि हमारे अपने ही बिरादरी का हाथ हो सकता है। कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने के लिए रात को ढाबा आग के हवाले कर दिया।

 कुछ दिन से ढ़ाबा बन्द था, नहीं तो  जान माल का काफी नुकसान हो सकता था।

232
23706 views