logo

खराब सड़क रोज़ाना लोग हो रहे चोटिल।

सिसवा बाजार महराजगंज। प्रदेश सरकार व सांसद, विधायक विकास के तमाम दावे किए जा रहे थे लेकिन कारीडीहा चौराहे से अनुसूचित बस्ती ग्राम किशुनपुर की सड़कें इन दावों की हकीकत बता रहीं है। बरसात के समय बारिश से क्षेत्र की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल हो जाती हैं, यह सड़क कई दर्जनों गांवों को जोड़ती है और कारीडिहा से किशुनपुर तक जाने वाले संपर्क मार्गों की हालत दयनीय हो गई है।

लोग कह रहे हैं कि सांसद पंकज चौधरी इन ग्राम सभा किशुनपुर में 31 वर्ष हो चुके अभी तक इस ग्राम में नहीं आए और लोगों का कहना है इस खस्ताहाल सड़कें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। आलम यह है कि कहीं सड़क पर गड्ढा तो कहीं गड्ढे में सड़क हो गई है जिसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर चेत नहीं रहे है। हैरत की बात तो यह है कि जिले में भाजपा के सांसद व विधायक, और प्रदेश सरकार में जिला का प्रतिनिधित्व होने के बावजूद सड़कें बदहाल पड़ी हैं।

चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा होता न देख क्षेत्रीय जनता भी अपने को ठगा महसूस कर रही है। मानसून के दस्तक देते ही अधिकांश सड़कों पर पैदल निकलना भी दूभर हो हो जाता है, और ग्रामीणों ने बताया कि कारीडीहा चौराहा से अनुसूचित बस्ती ग्राम किशुनपुर तक जाने वाले सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी है, वर्षो से जर्जर हो चुकी है। लेकिन आज तक न मरम्मत हुई और ना ही दोबारा बनाया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि इस खराब सड़क पर रोजाना लोग चोटिल हो रहे हैं। सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे है, थोड़ी सी दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं। शासन – प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह हो गया है। स्कूली बच्चे को आने-जाने में बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

11
1872 views