दानापुर में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने किया रोड शो:बोले- आरजेडी के शासनकाल में कितने लोगों को नौकरी मिली, तेजस्वी को हिसाब देना पड़ेगा
दानापुर के रूपसपुर इलाके में पाटलिपुत्र संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने रोड शो के जरिए सघन जनसपंर्क अभियान चलाया। संकल्प रथ पर सवार होकर रामकृपाल यादव सबसे पहले वार्ड नंबर 40 पहुंचे। जहां आम जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके बाद वार्ड नंबर- 39 होते हुए 12, 11 और 7 भी पहुंचे। खगौल रोड स्थित लोजपा(रा.) के जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।