कानपुर: युवती को बहला फुसलाकर भाग ले गया युवक, भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।नरवल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के भाई ने पुलिस से शिकायत देकर बताया कि 1 मई को वह विद्यालय गई हुई थी। जब 4 बजे तक वह घर वापस नहीं आई, जिसकी खोजबीन व तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बाद में जानकारी हुई कि उसकी बहन गुपचुप तरीके से फतेहपुर जनपद के गुगौली निवासी राज सिंह उर्फपुन्नू बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। युवती घर से 38000 हजार रुपये नगद व करीब पांच लाख रुपये के जेवर साथ ले गई। नरवल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस वहीं, इस सम्बंध में नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद किया जाएगा ।