पीएम के लिए गोबर, घी, सूखे फूल से बनाया मुखौटा:
पटना के दिव्यांग कलाकार ने तैयार की पांच तत्वों वाली आकृति, रोड शो के दौरान करना चाहते हैं भेंट पटना में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो है। इसे लेकर पूरे शहर में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। हर कोई पीएम की एक झलक पाने को बेताब है। पटना के दिव्यांग कलाकार जोगिंदर कुमार ने पीएम को भेंट करने के लिए एक खास मुखौटा बनाया है। इस मुखौटे को तैयार करने के लिए उन्होंने पांच तत्वों को इस्तेमाल किया है। इस मुखौटे के अंदर 'मोदी जी' लिखा हुआ है। जोगिंदर की यही इच्छा है कि उनका बनाया हुआ यह मुखौटा मोदी जी के पास जाए और वह इसे स्वीकार करें।