logo

कन्हैया ने गिर्राज पर्वत को उठाकर इन्द्र के अहंकार को मिटाया : आचार्य राधा चेतन स्वामी



भगवती कुंज में आयोजित श्री मद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं गिर्राज पर्वत के प्रसंग का वर्णन

मेरठ। आचार्य राधा चेतन स्वामी ने कहा कि, 'भगवान श्रीकृष्ण ने अहंकार के मद में डूबे इंद्र को अपनी कनिष्ठा अंगुली में गिर्राज पर्वत को उठाकर उसके घमंड को चूर चूर कर दिया।' आचार्य राधा चेतन स्वामी नगली ताशा बिजलीघर के पास डी ब्लॉक, डिवाइडर रोड, कंकरखेड़ा स्थित भगवती कुंज में श्रद्धालुओं को श्री मद् भागवत पुराण की कथा का रसपान करवा रहे थे। उन्होंने कहा कि, 'एक बार इंद्र को घमंड हो गया कि वह देवताओं का राजा है। उसने अपने मद में चूर होकर कन्हैया और गोकुलवासियों को नीचा दिखाने के लिए लगातार सात दिन तक मेघ बरसाए। भगवान श्रीकृृष्ण ने गोकुलवासियों की मदद से अपनी कनिष्ठा अंगुली में गिर्राज पर्वत को उठा लिया तथा सभी गोकुलवासियों को उसके नीचे शरण दी, जिससे उनका बाल भी बांका नहीं हुआ। अंत में इंद्र को इस बात का अहसास हुआ कि कन्हैया के रूप में स्वयं नारायण ने गो​कुलवासियों की रक्षा की है तो उन्होंने कन्हैया से क्षमा मांगी।'

आज की कथा में कथावाचक आचार्य राधा चेतन स्वामी ने नंदगांव में कन्हैया के आगमन पर बधाई उत्सव, भगवान के दर्शन को देवाधिदेव महादेव का गोकुल आगमन, भगवान श्रीकृष्ण का नामकरण संस्कार तथा उसके उपरांत कन्हैया द्वारा मिट्टी खाकर यशोदा मां और नंद बाबा को अपने श्रीमुख में ब्रह्मांड के दर्शन करवाने के प्रसंग का वर्णन किया। तदुपरांत गिर्राजजी की कथा का वर्णन किया गया। आचार्यश्री ने बताया कि, 'भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कलयुग में गिर्राज के रूप में स्वयं मैं ही हूं। जो भी गिर्राजजी की परिक्रमा करेगा। उसे मेरे दर्शन के बराबर पुण्य लाभ मिलेगा।'

आचार्यश्री ने आज गिरिराजजी जी की कथा का संगीतमय शैली में वर्णन किया तथा अपने भजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को गोवर्धन की परिक्रमा करवाई। कथावाचक की सुमधुरा वाणी से भावविभोर होकर श्रद्धालु महिलाएं झूमने लगीं। इस अवसर पर अमित भारद्वाज, मोहित भारद्वाज एवं दुर्गा प्रसाद ने यजमान से श्री मद् भागवत पुराण की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई।

इस अवसर पर मुरारी लाल शर्मा, हरवीर सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, हेमराज पुंडीर, अमित शर्मा, मोंटू शर्मा, परवीन भारती, रविंद राणा, कुलदीप, श्रीमती कल्पना सिंह, श्रीमती गीता देवी, हरबली, मुन्नी चौहान, मोनिका तोमर, महंत तिवारी, रीता पुण्डीर, कल्पना शर्मा, ललिता, गायत्री, सोनिका गोस्वामी, रुचि राणा आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

49
82 views