अतिक्रमण हटाने के एक दिन बाद ही लग जाते हैं दुकान
अतिक्रमण हटाने के एक दिन बाद ही लग जाते हैं दुकान
नगर निगम के कार्रवाई का नहीं होता है कोई असर, अगले दिन ही सज जाते हैं दुकान
नगर निगम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहा है। नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में अतिक्रमण कर लगाए गए छोटे-छोटे दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें वहाँ से हटाया जा रहा है। शहर में आए दिन लगातार सड़क जाम की समस्या देखने को मिलती रहती है। इसे देखते हुए शहर से अतिक्रमण हटाया जाता है। लेकिन इसका कोई खासा असर दुकानदारों में दिखाई नहीं देता है। नगर निगम के अधिकारी दुकानों को हटाकर जाते हैं लेकिन इसके एक दिन के भीतर ही पुन: दुकानें वहाँ स्थापित कर दिए जाते हैं। इसका असर फिर से ट्रैफिक व्यवस्था में दिखने लगती है। कई बार तो ऐम्बुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रहती है। लेकिन नगर निगम द्वारा उठाए गए इस कदम का कोई प्रभाव नहीं दिखता है l